पोस्टर विमोचन करते हुए Bap New s: (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के ब्लड बैंक में गुरूवार...
![]() |
पोस्टर विमोचन करते हुए |
Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के ब्लड बैंक में गुरूवार को स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया तहसील कमेटी फलोदी के उपाध्यक्ष एवं युवा छात्र नेता रविंद्र प्रताप चौहान सिहड़ा के 21 वें जन्मदिन के अवसर पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन प्रात: 10 बजे से किया जायेगा।
एक दिवसीय रक्तदान शिविर में अधिकतम भागीदारी जुटाने को लेकर छात्र संगठन एसएफआई से जुड़े छात्र नेताओं ने बुधवार को फलोदी, बाप, लोहावट तथा देचू ब्लॉक में छात्रों तथा युवाओं से व्यापक जन संपर्क कर रक्तदान शिविर में आने का न्यौता दिया। जन संपर्क अभियान में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नरपत मेघवाल, गोपालराम शेखासर, माधाराम मंडला, मोतीलाल सूम्बरा, सुनील मेघवाल, हीरालाल गोगलू, बरकत खान, जगदीश लेखावत, गणपत पंवार, सुरेश सूम्बरा रहमततुल्ला, मदनलाल वानर, जेठाराम, नकेश डागा, परमेश्वर परिहार, राजू इणखियां, अभय पंवार आदि शामिल हुये।
![]() |
रविन्द्र प्रताप चौहान |
एक दिवसीय रक्तदान शिविर में अधिकतम भागीदारी जुटाने को लेकर छात्र संगठन एसएफआई से जुड़े छात्र नेताओं ने बुधवार को फलोदी, बाप, लोहावट तथा देचू ब्लॉक में छात्रों तथा युवाओं से व्यापक जन संपर्क कर रक्तदान शिविर में आने का न्यौता दिया। जन संपर्क अभियान में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नरपत मेघवाल, गोपालराम शेखासर, माधाराम मंडला, मोतीलाल सूम्बरा, सुनील मेघवाल, हीरालाल गोगलू, बरकत खान, जगदीश लेखावत, गणपत पंवार, सुरेश सूम्बरा रहमततुल्ला, मदनलाल वानर, जेठाराम, नकेश डागा, परमेश्वर परिहार, राजू इणखियां, अभय पंवार आदि शामिल हुये।