Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 में पिछले लगभग एक साल से असामाजिक तत्वों द्वारा बंद किये गये ...
फलोदी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 में पिछले लगभग एक साल से असामाजिक तत्वों द्वारा बंद किये गये बरसाती पानी के नाले को नगर पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान, उप जिला कलक्टर यशपाल आहुजा एवं नगर पालिका मंडल फलोदी के अधिषाशी अधिकारी अनिल कुमार विश्नोई के निर्देशानुसार नगर पालिका मंडल के सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेश व्यास नूनसा की देखरेख में पालिका जमादार कपिल व्यास ने मौके पर खड़े रहकर सफाई कर्मचारी जितेंद्र कुमार, रवि कुमार तथा राहुल कुमार वाल्मिकी आदि की मदद से खुलवाया है। उल्लेखनीय है कि वार्ड नंबर 24 में मुख्य सड़क मार्ग के पास में मोहन फ्लोर मिल्स वाली गली में नगर पालिका द्वारा निर्मित करवायें गये नाले को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रेत एवं पत्थर डालकर बंद कर दिया गया था। जिसके चलते कुछ घरों में बरसाती पानी जमा हो रहा था। बरसाती पानी जमा होने से इन घरों को खतरा पैदा हो गया था। तथा लोगों को परेशानियों से रूबरू होना पड़ रहा था। पीड़ित परिवारों एवं वार्ड के गणमान्य नागरिकों ने बंद नाले को खुलवाने के लिये एसडीएम यशपाल आहुजा, नगर पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान एवं ईओ अनिल कुमार विश्नोई को कई बार ज्ञापन सौंपे थे।
पिछले दिनों उप जिला कलक्टर यशपाल आहुजा ने भी बंद नाले का मौका निरीक्षण कर खुलवाने के आदेश दिये थे। नगर पालिका मंडल द्वारा एक साल से बंद नाले को खुलवाने पर वार्ड के नागरिकों ने अध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान, एसडीएम यशपाल आहुजा तथा ईओ अनिल कुमार विश्नोई का आभार व्यक्त किया है।
पिछले दिनों उप जिला कलक्टर यशपाल आहुजा ने भी बंद नाले का मौका निरीक्षण कर खुलवाने के आदेश दिये थे। नगर पालिका मंडल द्वारा एक साल से बंद नाले को खुलवाने पर वार्ड के नागरिकों ने अध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान, एसडीएम यशपाल आहुजा तथा ईओ अनिल कुमार विश्नोई का आभार व्यक्त किया है।