Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती धार्मिक स्थल श्री करणी माता की जन्म स्थली सुवाप धाम एंव बापिणी के मेहासर...
Bap News:(अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती धार्मिक स्थल श्री करणी माता की जन्म स्थली सुवाप धाम एंव बापिणी के मेहासर तालाब स्थित पंचपीर श्री मेहोजी महाराज के मुख्य धाम की पवित्र मिट्टी एवं जल 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास मुहूर्त में नींव में डालने के लिये विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक के सहयोग से भेजा गया।
सोमवार को आयोजित समारोह में युवा भाजपा नेता विरेन्द्र प्रतापसिंह सिसोदिया निम्बो का तालाब, मेहोजी मन्दिर के पुजारी अनोप सिंह, गोरख सिंह बापिणी, नाथू सिंह बापिणी, पप्पू पंचारिया बापिणी, भंवरदान चारण, नारायणदान चारण, आवड़दान चारण, सुवाप सरपंच विक्रम चारण आदि ने विश्वे हिंदू परिषद के प्रान्त उपाध्यक्ष कन्हैयालाल व्यास एवं जिला महामंत्री जयप्रकाश गुचिया को सुपुर्द की।
सोमवार को आयोजित समारोह में युवा भाजपा नेता विरेन्द्र प्रतापसिंह सिसोदिया निम्बो का तालाब, मेहोजी मन्दिर के पुजारी अनोप सिंह, गोरख सिंह बापिणी, नाथू सिंह बापिणी, पप्पू पंचारिया बापिणी, भंवरदान चारण, नारायणदान चारण, आवड़दान चारण, सुवाप सरपंच विक्रम चारण आदि ने विश्वे हिंदू परिषद के प्रान्त उपाध्यक्ष कन्हैयालाल व्यास एवं जिला महामंत्री जयप्रकाश गुचिया को सुपुर्द की।