Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू

Bap New s:   (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम सिहड़ा में गत 28 अप्रैल को घटित हुए देवीप्रसाद भील हत्याकांड क...


Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम सिहड़ा में गत 28 अप्रैल को घटित हुए देवीप्रसाद भील हत्याकांड की सीबीआई अथवा सीआईडी सीबी से निष्पक्ष जांच करवाने तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने सहित अन्य मांगो को लेकर शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय फलोदी के आगे अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया गया है।

ईश्वरचंद्र भील सिहड़ा, दलित आदिवासी मानवाधिकार मंच फलोदी के संयोजक जीवणराम भील, भील समाज फलोदी अध्यक्ष भगवानाराम भील, किसनाराम, नरपतराम, गोरधनराम, जेठाराम,  भैराराम, भंवराराम भील, पप्पू, सायरी आदि ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्री मांगो का ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सिहड़ा निवासी देवीप्रसाद भील की हत्या इसी गांव के अनिल शर्मा एवं अन्य लोगों ने मिलकर कर दी थी तथा मृतक की पत्नी श्रीमती मायादेवी भील के साथ मिलकर इसे षडयंत्र पूर्वक आत्महत्या का रूप दे दिया था। मामलें की जांच पुलिस उप अधीक्षक फलोदी पारस सोनी कर रहे है।
लंबे समय बाद भी पुलिस द्वारा हत्यारों को गिरफ्तार नही किया गया है, जिसके पीड़ित परिवार में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में कहा गया हत्याकांड का खुलासा होने तक धरना जारी रहेगा। शुक्रवार को डिप्टी एसपी पारस सोनी ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर धरनार्थियों से बात की।