Bap New s: (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर बीकानेर रोड स्थित गुरु जंभेश्वर भगवान मंदिर परिसर में बुधवार को पौधरोपण किया गया।...
Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर बीकानेर रोड स्थित गुरु जंभेश्वर भगवान मंदिर परिसर में बुधवार को पौधरोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा मंदिर प्रांगण में विभिन्न प्रकार के छायादार पौधे लगाये।
पौधरोपण के अवसर पर विश्नोई नवयुवक मंडल फलोदी के अध्यक्ष विजय नोखड़ा ने कहा कि पेड़-पौधे हमारी धरती के गहने हैं। हमें हर त्यौहार एवं जीवन के कुछ खास मौकों पर पौधरोपण जरूर करना चाहिये जिससे धरती हरी-भरी बनी रहे तथा हमारी यादें ताजा रहे। पौधों से पर्यावरण शुद्ध रहता है जो मनुष्य जीवन के लिये बहुत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर दिलीप सियाग चाडी की याद में 29 पौधे लगाये गये। इस अवसर पर भागीरथ पूनिया, सहीराम डारा, जगदीश सेवर, रामनिवास सियाग, विकास सांवरीज, राकेश मंडला, दिनेश, सुनील चाडी, मदन मंडला आदि ने सहयोग किया।