Bap New s: (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम सिहड़ा में गत 28 अप्रैल को घटित हुये देवीप्रसाद भील हत्याकांड की ...
Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम सिहड़ा
में गत 28 अप्रैल को घटित हुये देवीप्रसाद भील हत्याकांड की निष्पक्ष एवं सीबीआई अथवा
सीआईडी सीबी से जांच करवाने तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर
शनिवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय फलोदी के आगे अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया
जायेगा।
प्रार्थी ईश्वरचंद्र भील सिहड़ा, दलित आदिवासी
मानवाधिकार मंच फलोदी के संयोजक जीवणराम भील, किसनाराम, नरपतराम, गोरधनराम, भैराराम,
भंवराराम भील आदि ने गुरूवार को मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया कि सिहड़ा निवासी
देवीप्रसाद भील की हत्या इसी गांव के अनिल शर्मा एवं अन्य लोगों ने मिलकर कर दी थी।
मृतक की पत्नी श्रीमती मायादेवी भील के साथ मिलकर इसे षडयंत्र पूर्वक आत्महत्या का
रूप दे दिया था। मामलें की जांच पुलिस उप अधीक्षक फलोदी पारस सोनी कर रहे है।
इस संबंध में बातचीत करने पर जांच अधिकारी पुलिस
उप अधीक्षक फलोदी पारस सोनी ने बताया कि पुलिस इस मामलें में सभी पहलुओं को ध्यान में
रखते हुये जांच कर रही है शीघ्र ही मामलें का खुलासा किया जायेगा।