Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

आवारा पशुओं के जमावड़े से नागरिक परेशान

घायल गौवंश को वाहन में डालते नागरिक Bap New s: (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर शेरानाडा बस स्टैंड पर सैकड़ो आवारा पशुओं ...

घायल गौवंश को वाहन में डालते नागरिक
Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर शेरानाडा बस स्टैंड पर सैकड़ो आवारा पशुओं का जमावड़ा बसों से आने वाले यात्रियों तथा गौसांई मंदिर के पास रहने वाले नागरिकों के लिये परेशानियों का सबब बना हुआ है।
मंगलवार को आवारा पशुओं की आपसी जंग में एक गौवंश बुरी तरह घायल हो गया तथा उसके दोनों पांव टूट गये। जिसे बाबा रामदेव नर्सिंग होम के कार्मिकों द्वारा वाहन के माध्यम से नागौर गौशाला भेजा गया। समाज सेवी नरेश कुमार मेघवाल ने बताया कि शेरानाडा बस स्टैंड के पास सैकड़ो आवारा पशुओं के जमावड़ा लगा रहने से बस स्टैंड तथा अस्पताल में आने वाले हजारों लोगों विशेषकर बुजुर्गो तथा महिलाओं को परेशान होना पड़ता है। आवारा पशुओं के हमले से अब तक दर्जनों लोग घायल हो चुके है। मेघवाल ने नगर पालिका मंडल फलोदी से आवारा पशुओं का बंदोबस्त करने की मांग की है।