Bap New s: (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत मोखेरी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोखेरी की बा...
Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत मोखेरी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोखेरी की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुये ग्राम पंचायत तथा विधालय का नाम रोशन किया है। शिक्षक नेता रेंवतलाल लीलावत ने बताया कि मंगलवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किये गये 12 वीं कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में बालिकाओं ने सफलता का शानदार परचम लहराया है।
विद्यालय की छात्रा मनीषा माली ने 90. 40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, शोभा पालीवाल ने 85. 20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा कविता मेघवाल ने 84. 20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही बालिका प्रोत्साहन योजना में 11 बालिकाओ का चयन हुआ है। कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में प्रविष्ट 63 विद्यार्थियों में से 41 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से व 22 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुये है। बुधवार को विद्यालय स्टॉफ द्वारा होनहार बालिका मनीषा माली का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महिपाल सिंह सारण, रावलचंद सुथार, जगदीशचंद पालीवाल, जगदीश प्रसाद डोयल, राधेश्याम पंवार, जयसिंह जोहल, अणदाराम माली, मांगीलाल मेघवाल, शिक्षक नेता रेंवत लीलावत, रामदयाल माली, कुलवीर कौर, प्रियंका जिंदल, सरिता माली, मोहनलाल पालीवाल, गणपतराम विश्नोई, संदीप कुमार, रेखा पुरोहित, मीना छंगाणी, जयश्री जोशी, लक्ष्मी परिहार, धनराज परिहार, नूरो सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ग्राम पंचायत मोखेरी के सरपंच सिंकदर,शिक्षक नेता मोहम्मद हैदर एवं आसुराम परिहार ने भी सभी प्रतिभावान बालिकाओं को शुभकामनायें दी है।