Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

इतिहास की पुस्तक में बदलाव करने का विरोध

Bap New s: (अशोक मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को क्षत्रिय विकास सेवा समिति फलोदी के संयुक्त सचिव माधुसिंह देवड़ा के नेतृत्व म...


Bap News:(अशोक मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को क्षत्रिय विकास सेवा समिति फलोदी के संयुक्त सचिव माधुसिंह देवड़ा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान को सौंपा गया। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया गया की राजस्थान में 10 वीं कक्षा की इतिहास विषय की पुस्तक में महाराणा प्रताप से जुड़े अध्याय में बदलाव करके अकबर की सेना की असफलता को दर्शाना हटाकर हल्दी घाटी युद्ध में महाराणा प्रताप की हार दर्शाया गया है, जो सरासर गलत है।
इसके अलावा महाराणा प्रताप से जुड़े अन्य प्रेरणादायक प्रसंगो को भी पुस्तक से हटाया गया है। जिसके चलते समाज में रोष व्याप्त है। इसलिये पुस्तक में किये गये बदलावों को तुरंत दुरूस्त करवाया जायें ताकि युवा पीढी को इतिहास की सटीक जानकारी मिल सके।