Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधरोपण जरूरी - गर्ग

Bap New s: (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम मुख्यालय जागरियां में बुधवार को वन महोत्सव का शुभारंभ समारोह पूर्वक...

Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम मुख्यालय जागरियां में बुधवार को वन महोत्सव का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर फलोदी पंचायत समिति के विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग, सरपंच भंवराराम मेघवाल, पूर्व सरपंच आमदीन, ग्राम विकास अधिकारी प्रेमरतन दवे, एमआईएस मैंनेजर जगदीश जयपाल, ग्राम रोजगार सहायक ताहिर खां, पंचायत सहायक अनिल सिंह आदि ने ग्राम पंचायत परिसर में पौधरोपण किया।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग ने कहा कि हमें पर्यावरण का संरक्षण करने तथा ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभावों से बचने के लिये अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करना जरूरी है। पौधें धरती का तापमान कम करने तथा बारिश करवाने में सहायक होते है।आपने सभी ग्रामवासियों से अपने-अपने घरों,खेतों तथा सार्वजनिक स्थानों पर अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आह्वान किया तथा उपस्थित नागरिकों को पौधों का संरक्षण करने की शपथ दिलवाई। ग्राम विकास अधिकारी प्रेम रतन दवे ने बताया कि इस मानसून सीजन में ग्राम पंचायत के विभिन्न स्थानों पर वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जायेगा।