Bap New s: (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड के निकटवर्ती उपखंड मुख्यालय शेरगढ पर स्थित राजकीय चिकित्सालय शेरगढ में राजस्थान लेखा सेवा क...
Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड के निकटवर्ती उपखंड मुख्यालय शेरगढ पर स्थित राजकीय चिकित्सालय शेरगढ में राजस्थान लेखा सेवा के अधिकारी हमीराराम चौहान सोमेसर, सोशल एक्टिविस्ट केआर चौहान एवं राहुल चौहान की माता स्वर्गीय श्रीमती चैनी देवी मेघवाल पत्नी अचलाराम मेघवाल सोमेसर की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर जीत शिक्षा सेवा संस्थान जोधपुर के तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 51 रक्तदाताओं ने उत्साह से रक्तदान किया।
रक्त संग्रहण कार्य में उम्मेद अस्पताल जोधपुर की टीम के सदस्यों ने उपस्थित रहकर सहयोग किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ आरएसीएस हमीराराम चौहान, शेरगढ़ तहसीलदार ओमप्रकाश सोनी ने स्वर्गीय चैनीदेवी मेघवाल की तस्वीर पर पुष्पाजंली अर्पित कर किया। इस अवसर पर हमीराराम चौहान आरएसीएस, तहसीलदार ओमप्रकाश सोनी, धीरपुरा सरपंच गोविंदराम, पूर्व सरपंच मोमताराम लवारन, गरिमा डाइग्नोस्टिक के राजू भाटी, पप्सा बोस, खेताराम कडेला, गोविंद लवा, सवाई खुडियाला, दुर्जन धांधल, महेंद्र धांधल, मगाराम सोमेसर, राजेश परमार, विमल, प्रतापसिंह, भोमाराम दैया, जीत संस्थान के अध्यक्ष प्रतापराम, उमाराम गड़ी, प्रकाश लखानी एवं जसाराम चौहान आदि ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित गया।
जीत शिक्षा सेवा संस्थान जोधपुर के अध्यक्ष प्रतापराम लीलावत एवं सचिव केआर चौहान ने सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर के आयोजन में राजकीय चिकित्सालय शेरगढ का पूर्ण सहयोग रहा। आरएसीएस हमीराराम चौहान ने बताया जीत शिक्षा सेवा संस्थान एक सामाजिक संस्थान है। इसका मुख्य उद्देश्य राजस्थान में आर्थिक रुप से कमजोर, अनाथ, विधवा पुत्र, विकलांग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विधार्थियों की सहायता करना है। इसके अलावा शिक्षा, सेवा, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में संस्था कार्य कर रही है। इस अवसर पर अतिथियों एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शेरगढ में पौधरोपण भी किया गया।
रक्त संग्रहण कार्य में उम्मेद अस्पताल जोधपुर की टीम के सदस्यों ने उपस्थित रहकर सहयोग किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ आरएसीएस हमीराराम चौहान, शेरगढ़ तहसीलदार ओमप्रकाश सोनी ने स्वर्गीय चैनीदेवी मेघवाल की तस्वीर पर पुष्पाजंली अर्पित कर किया। इस अवसर पर हमीराराम चौहान आरएसीएस, तहसीलदार ओमप्रकाश सोनी, धीरपुरा सरपंच गोविंदराम, पूर्व सरपंच मोमताराम लवारन, गरिमा डाइग्नोस्टिक के राजू भाटी, पप्सा बोस, खेताराम कडेला, गोविंद लवा, सवाई खुडियाला, दुर्जन धांधल, महेंद्र धांधल, मगाराम सोमेसर, राजेश परमार, विमल, प्रतापसिंह, भोमाराम दैया, जीत संस्थान के अध्यक्ष प्रतापराम, उमाराम गड़ी, प्रकाश लखानी एवं जसाराम चौहान आदि ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित गया।
जीत शिक्षा सेवा संस्थान जोधपुर के अध्यक्ष प्रतापराम लीलावत एवं सचिव केआर चौहान ने सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर के आयोजन में राजकीय चिकित्सालय शेरगढ का पूर्ण सहयोग रहा। आरएसीएस हमीराराम चौहान ने बताया जीत शिक्षा सेवा संस्थान एक सामाजिक संस्थान है। इसका मुख्य उद्देश्य राजस्थान में आर्थिक रुप से कमजोर, अनाथ, विधवा पुत्र, विकलांग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विधार्थियों की सहायता करना है। इसके अलावा शिक्षा, सेवा, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में संस्था कार्य कर रही है। इस अवसर पर अतिथियों एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शेरगढ में पौधरोपण भी किया गया।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये तहसीलदार ओमप्रकाश सोनी ने कहा कि रक्तदान के प्रति समाज में जन चेतना जरूरी है। रक्तदान करना सच्चे अर्थो में मानवीय सेवा है। कार्यक्रम के अंत मे हमीराराम चौहान एवं केआर चौहान ने सभी रक्तदाताओं एवं सहयोग करने वाले सक्रिय कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।