Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सरस्वती स्कूल के विद्यार्थियों ने विज्ञान वर्ग में फहराया सफलता का परचम

Bap New s: (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर आदर्श नगर स्थित सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी के विद्यार्थियों ने बुधवार क...

Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर आदर्श नगर स्थित सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी के विद्यार्थियों ने बुधवार को जारी किये गये कक्षा बारहवीं विज्ञान वर्ग के रिजल्ट में सफलता के झंडे गाड़ दिए। 
सरस्वती स्कूल के आठ विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त विद्यालय तथा परिजनों का नाम रोशन किया है। सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी के प्रबंध निदेशक अशोक पालीवाल ने बताया कि विद्यालय की छात्रा खुशी पुरोहित ने 94. 60 प्रतिशत, खुशी थानवी ने 93. 60  प्रतिशत, ऐश्वर्या कंवर ने 93. 60 प्रतिशत, यशस्वी जाजड़ा ने 92 .40 प्रतिशत, अजय सिंह ने 90 .80 प्रतिशत, तृप्ति आसदेव ने 90. 20 प्रतिशत, लीलाधर ने 90. 20 प्रतिशत तथा प्रतीक व्यास ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। 
पालीवाल ने बताया कि विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की मेहनत से विज्ञान वर्ग में  विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल करके फलोदी कस्बे एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस विद्यालय के विद्यार्थी पूर्व में राज्य स्तरीय मेरिट में भी कब्जा जमा चुके है विद्यालय से निकले दर्जनों विद्यार्थी भारतीय प्रशासनिक सेवा, मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं सीए के क्षेत्र में देश के विभिन्न हिस्सों में उल्लेखनीय सेवायें दे रहे है। गुरूवार को विद्यालय परिवार द्वारा विद्यार्थियों का माला पहनाकर सम्मान किया गया। विद्यालय के शिक्षक अमित पालीवाल, गजेन्द्र माली, माखनलाल जोशी, गिरधारीलाल पालीवाल, राकेश व्यास, रामजी, विवेक माकड, इन्द्रसिंह चारण, कुन्दनसिंह, तनसुख सुथार आदि ने विद्यार्थियों को शानदार सफलता हासिल करने के लिये बधाई दी।