Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती नव सृजित ग्राम पंचायत कोलू निंबायत निवासी भगाराम गोयल के बीस वर्षीय पुत्...
Bap News:(अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती नव सृजित ग्राम पंचायत कोलू निंबायत निवासी भगाराम गोयल के बीस वर्षीय पुत्र एवं अम्बेडकर नवयुवक मंडल कोलू पाबूजी के सक्रिय कार्यकर्ता चंपालाल गोयल का शुक्रवार को अहमदाबाद जिले के कड़ी क्षेत्र में स्थित रूई की फैक्ट्री में काम करने के दौरान रूई का बोरा सिर पर गिर जाने से निधन हो गया।
रूई फैक्ट्री में दुर्घटना शुक्रवार शाम करीब पौने नौ बजे हुई।मृतक चंपालाल मेघवाल के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस के जरिये कोलू निंबायत लाया गया जहां पर रविवार को मेघवाल समाज के शमशान घाट में गमगीन माहौल गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में उसका अंतिम संस्कार किया गया।
मृतक चंपालाल मेघवाल की अंतिम यात्रा में समाज सेवी घेवरराम गोयल, अचलाराम, सिमरथाराम, टीकूराम मेघवाल, बिड़दाराम, मोहनराम, हरखाराम, केवलराम, गंगाराम, नवलाराम, सुरजाराम, निंबूराम, रेशमाराम, श्यामसुंदर, कानाराम, हमीराराम मेघवाल, मांगीलाल परिहार, मोहनराम, तिलोकाराम, खेताराम, फूलाराम, तेजाराम, जेठाराम, शिवराम, अचलाराम, भाखरराम परिहार, रुघाराम, भगवानाराम, कौशलाराम, उतमाराम सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक शामिल हुये।
ग्राम पंचायत कोलू निंबायत की सरपंच श्रीमती चंपा देवी मेघवाल,शिक्षक नेता दुर्गाराम बिरठ,अशोक कुमार मेघवाल, एडवोकेट गोरधन जयपाल,समता सैनिक दल अध्यक्ष भागीरथ गोयल, चंदन कुमार मेघवाल,किशन बाबू आदि ने चंपालाल मेघवाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
मृतक |
मृतक चंपालाल मेघवाल की अंतिम यात्रा में समाज सेवी घेवरराम गोयल, अचलाराम, सिमरथाराम, टीकूराम मेघवाल, बिड़दाराम, मोहनराम, हरखाराम, केवलराम, गंगाराम, नवलाराम, सुरजाराम, निंबूराम, रेशमाराम, श्यामसुंदर, कानाराम, हमीराराम मेघवाल, मांगीलाल परिहार, मोहनराम, तिलोकाराम, खेताराम, फूलाराम, तेजाराम, जेठाराम, शिवराम, अचलाराम, भाखरराम परिहार, रुघाराम, भगवानाराम, कौशलाराम, उतमाराम सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक शामिल हुये।
ग्राम पंचायत कोलू निंबायत की सरपंच श्रीमती चंपा देवी मेघवाल,शिक्षक नेता दुर्गाराम बिरठ,अशोक कुमार मेघवाल, एडवोकेट गोरधन जयपाल,समता सैनिक दल अध्यक्ष भागीरथ गोयल, चंदन कुमार मेघवाल,किशन बाबू आदि ने चंपालाल मेघवाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।