कोरोना योद्धाओं को किया जा रहा सम्मानित Bap New s: (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को लाॅकडाउन अवधि में कोरोन...
कोरोना योद्धाओं को किया जा रहा सम्मानित |
Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को लाॅकडाउन
अवधि में कोरोना योद्धा के रूप में धरातल स्तर पर सेवायें देने वाले विभिन्न विभागों
के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सेवाभावी नागरिकों का प्रजापति युवा संगठन फलोदी ने
प्रशस्ति पत्र देकर एवं माला पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष अर्जुनलाल,
अखेराज, विनोद कुमार, अजय, लाधुराम, हनुमान, कमल किशोर, ललित, अमृतलाल सहित अन्य कई
गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये वक्ताओं ने कहा कि फलोदी
उपखंड मुख्यालय पर प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्साकर्मियों, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों
तथा मीडियाकर्मियों ने कोविड-19 में आमजन की सुरक्षा के लिये बेहतरीन कार्य किया जो
अभी तक जारी है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों की वजह से कोविड-19 काबू में रहा है इसका
सामुदायिक स्तर पर फैलाव नही हुआ है, जो सबके लिये अच्छी बात है।