Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जंयती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

Bap New s:   (अशोक कुमार मेघवाल) भारतीय जनता पार्टी जोधपुर देहात उत्तर के जिलाध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल के नेतृत्व में डाॅ.श्यामा प्रसाद म...


Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
भारतीय जनता पार्टी जोधपुर देहात उत्तर के जिलाध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल के नेतृत्व में डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जंयती पर सोमवार को फलोदी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर प्रत्येक बूथ पर दस पौधे लगाने का शुभारंभ किया गया। फलोदी कस्बे में शिवसर तालाब पर आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर गहलोत के प्रथम बार फलोदी आगमन पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा भाजपा कार्यालय में उनका साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। 
संबोधित करते भाजपा नेता
इस अवसर पर विधायक पब्बाराम विश्नोई, पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, वरिष्ठ नेता राधाकिशन थानवी, जंसवत सिंह इंदा, जिला उपाध्यक्ष विक्रमादित्य आमला, शिवकुमार व्यास, अशोक सिंह राजपुरोहित, रमेश थानवी, दिलीप कुमार शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री रतन मेघवाल, स्वामी बालकृष्ण जांबा, पप्पूराम जाणी, लाधुराम ढाका, शिवम व्यास, माधुसिंह देवड़ा, जयप्रकाश बोहरा सहित अन्य कई भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसी प्रकार खारा गांव में सोमवार को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर वार्ड नंबर 6 में भाजपा जिला उपाध्यक्ष पप्पूराम जाणी, समाज सेवी मांगीलाल धनाणी, ओमप्रकाश मांजू, मनीष धनाणी, जगदीश, सुनील, हेतराम, गोपीलाल धनाणी आदि ने 500 पौधे लगाये। इस मौके पर सरपंच सुगनी देवी, समाज सेवी कानाराम जाणी ने 1 हजार पौधे उपलब्ध करवाये। इस अवसर पर पप्पूराम जाणी ने सभी लोगो से 5-5 पौधे लगाने का आह्वान किया।