Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर राईका बाग स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एसएमबी फलोदी में कक्षा बाहरव...
Bap News:(अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर राईका बाग स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एसएमबी फलोदी में कक्षा बाहरवीं की छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती कांता पंवार ने बताया कि विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विज्ञान वर्ग में रौनक गज्जा ने 85 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग में सुरभि जैन ने 84 प्रतिशत तथा कला वर्ग में प्रेरणा पंवार ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
विज्ञान वर्ग में रौनक गज्जा, हेमंता शर्मा, पूजा माली, सुनिता माली, कोमल विश्नोई, नीतू विश्नोई, हीरा कंवर, ललिता थानवी, कला वर्ग में प्रेरणा पंवार, लीला कुमारी तथा वाणिज्य वर्ग में सुरभि जैन तथा खुशी व्यास ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर गार्गी पुरस्कार पर कब्जा जमाया है।
स्कूल में विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय में 52 छात्रायें अध्यनरत थी जो प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई है। एसएसबी स्कूल की बालिकाओं द्वारा शानदार प्रदर्शन करने पर एडीएम फलोदी हाकम खान, एसडीएम यशपाल आहुजा, जिला उधोग केंद्र फलोदी की महाप्रबंधक श्रीमती अंजुला आसदेव, पीएमओ डाॅ. मधु शर्मा, लांयस क्लब फलोदी मरूवीरा की अध्यक्ष श्रीमती सुलेखा गाडोदिया, डाॅ. दिनेश शर्मा, मुरारीलाल थानवी, शिक्षाविद माणकलाल जीनगर, डाॅ.अरूण माथुर, सीबीईओ मदनलाल सुथार, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष मधु मोखा, भामाशाह रोशन नागौरी आदि ने बालिकाओं को शुभकामनायें देते हुये स्कूल स्टाॅफ की सराहना की है।
स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती कांता पंवार ने बताया कि विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विज्ञान वर्ग में रौनक गज्जा ने 85 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग में सुरभि जैन ने 84 प्रतिशत तथा कला वर्ग में प्रेरणा पंवार ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
विज्ञान वर्ग में रौनक गज्जा, हेमंता शर्मा, पूजा माली, सुनिता माली, कोमल विश्नोई, नीतू विश्नोई, हीरा कंवर, ललिता थानवी, कला वर्ग में प्रेरणा पंवार, लीला कुमारी तथा वाणिज्य वर्ग में सुरभि जैन तथा खुशी व्यास ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर गार्गी पुरस्कार पर कब्जा जमाया है।
स्कूल में विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय में 52 छात्रायें अध्यनरत थी जो प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई है। एसएसबी स्कूल की बालिकाओं द्वारा शानदार प्रदर्शन करने पर एडीएम फलोदी हाकम खान, एसडीएम यशपाल आहुजा, जिला उधोग केंद्र फलोदी की महाप्रबंधक श्रीमती अंजुला आसदेव, पीएमओ डाॅ. मधु शर्मा, लांयस क्लब फलोदी मरूवीरा की अध्यक्ष श्रीमती सुलेखा गाडोदिया, डाॅ. दिनेश शर्मा, मुरारीलाल थानवी, शिक्षाविद माणकलाल जीनगर, डाॅ.अरूण माथुर, सीबीईओ मदनलाल सुथार, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष मधु मोखा, भामाशाह रोशन नागौरी आदि ने बालिकाओं को शुभकामनायें देते हुये स्कूल स्टाॅफ की सराहना की है।