Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बरसाती पानी का नाला बंद करने से रहवासी मकानों में भरा पानी

Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 में मुख्य मलार रोड के पास में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नगर पा...

Bap News:(अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 में मुख्य मलार रोड के पास में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नगर पालिका द्वारा बनायें गये बरसाती पानी के नाले को रेत तथा मिट्टी डालकर बंद कर देने से कुछ घरों में बरसाती पानी जमा हो गया है। जिससे इन रहवासी मकानों के गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है। लोगों को परेशानियों से रूबरू होना पड़ रहा है। कमठा मजदूर निर्माण यूनियन सीटू जोधपुर के जिलाध्यक्ष जयगोपाल मेघवाल ने बताया नगर पालिका द्वारा निर्मित इस नाले को बंद कर दिया गया है।

रविवार सुबह उप जिला कलक्टर यशपाल आहुजा, नगर पालिका की सफाई निरीक्षक श्रीमती मेनका विश्नोई, सहयक प्रशासनिक अधिकारी सुरेश व्यास नूनसा, शिवकुमार थानवी आदि जेसीबी, ट्रेक्टर एवं सफाई कर्मियों को साथ लेकर मौके पर आये तथा असामाजिक तत्वों द्वारा ढके गये नाले की सफाई शुरू करवाई। सफाई कर्मचारियों द्वारा दो घंटे में अधिकतम 20 फीट तक नाले की खुदाई कर कार्य बंद कर दिया गया जबकी यह नाला करीब 150 फीट से ज्यादा रेत तथा पत्थर डालकर बंद किया हुआ है। पूरा नाला साफ होने पर ही बरसाती पानी की उचित निकासी संभव होगी। 
श्रमिक नेता जयगोपाल मेघवाल ने रविवार को मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री, यूडीएच मंत्री, संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर आदि को भेजे ज्ञापन में नाले की सफाई नही होने की स्थिति में 23 जुलाई से फलोदी नगर पालिका कार्यालय के आगे परिवार सहित धरना देने की चेतावनी दी है। ज्ञापन में बताया गया की एक स्थानीय कांग्रेसी नेता के इशारे पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लंबे समय से सरकारी नाले को जान बूझकर अवरूद्ध कर दिया गया है जिससे बरसाती पानी घरों में जमा हो रहा है।