Bap New s: (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम सिहड़ा में गत 28 अप्रैल को घटित हुये देवीप्रसाद भील हत्याकांड ...
Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम सिहड़ा में
गत 28 अप्रैल को घटित हुये देवीप्रसाद भील हत्याकांड की सीबीआई अथवा सीआईडी सीबी से
निष्पक्ष जांच करवाने, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने सहित अन्य मांगो को लेकर
दलित आदिवासी मानवाधिकार मंच फलोदी एवं भील समाज विकास समिति फलोदी के संयुक्त तत्वावधान
में शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय फलोदी के आगे शुरू किया गया अनिश्चितकालीन
धरना सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। प्रार्थी ईश्वरचंद्र भील सिहड़ा, दलित आदिवासी
एवं मानवाधिकार मंच फलोदी के संयोजक जीवणराम भील, भील समाज फलोदी के अध्यक्ष भगवानाराम
भील, टीकूराम भील, जयललिता, शेराराम, दिलीप, जंसवत, बलूराम, भंवरी, मूमल, सुआ देवी,
करीना आदि ने सोमवार को मुख्यमंत्री, डीजी, आईजी तथा एसपी जोधपुर ग्रामीण के नाम पांच
सूत्री मांगो का ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान को सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि सिहड़ा निवासी देवीप्रसाद भील
की हत्या इसी गांव के अनिल शर्मा एवं अन्य लोगों ने मिलकर कर दी थी तथा मृतक की पत्नी
श्रीमती मायादेवी भील के साथ मिलकर इसे षडयंत्रपूर्वक आत्महत्या का रूप दे दिया था।
मामलें की जांच पुलिस उप अधीक्षक फलोदी पारस सोनी कर रहे है। लंबे समय बाद भी पुलिस
द्वारा हत्यारों को गिरफ्तार नही किया गया है। जिसके पीड़ित परिवार में रोष व्याप्त
है। ज्ञापन में कहा गया हत्याकांड का खुलासा होने तक धरना जारी रहेगा।