Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को फलोदी पुलिस थाने की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार शर्म...
Bap News:(अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को फलोदी पुलिस थाने की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार शर्मा, डिप्टी एसपी पारस सोनी तथा थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह जाखड़ के निर्देशानुसार विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने पर विभिन्न प्रकार के 10 वाहनों के चालान काटे तथा 50 लोगों के फेस मास्क नही होने पर उनसे 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा वाहन चालकों से समझाईस कर उनको हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने तथा कोरोना वायरस से बचाव के लिये फेस मास्क लगाने की हिदायत दी।कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर अमृतलाल विश्नोई, हैड कांस्टेबल ओमसिंह खोजा, हैड कांस्टेबल हिंगलाजदान चारण, भोमसिंह एवं राजूराम आदि शामिल थे। हैड कांस्टेबल हिंगलाजदान चारण ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की गई इस दौरान नियमों का उल्लंघन मोटर साइकिल चालकों के चालान काटे गये। फलोदी एएसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर जोधपुर के आदेशानुसार रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक राष्ट्रीय तथा राज्य राज मार्गो को छोडकर यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस अवधि में लोग घरों से बाहर ना निकलें तथा कोविड-19 के तेजी से फैलते संक्रमण को देखते हुये प्रशासन की गाईड लाईन की पालना करे।