Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

साहित्यकार नाहैलिया हमारी स्मृतियों में सदैव जिंदा रहेगें - जीनगर

Bap New s:   (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के सामने स्थित अम्बेडकर शिक्षक सदन में फलोदी उपखंड क्षे...


Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के सामने स्थित अम्बेडकर शिक्षक सदन में फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम धौलासर एवं शैतानसिंह नगर में लगातार 21 साल तक शिक्षक के पद पर सेवायें देने वाले साहित्यकार एवं लेखक स्वर्गीय कमलेश कुमार नाहैलिया की स्मृति में पुष्पाजंली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फलोदी, बाप, लोहावट, देचू ब्लॉक के दर्जनों गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक माणकलाल जीनगर ने कहा कि स्वर्गीय कमलेश कुमार नाहैलिया ने अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को बहुत कुछ दिया है। 


उन्होंने समाज में मौजूद ज्वलंत मुद्दों पर लिखते हुये युवाओं को अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वाहन करने के लिये प्रेरित किया जो हम सभी के लिये अनुकरणीय है। उन्होने कहा कि कि स्वर्गीय नाहैलिया अपने मुदुभाषी व्यवहार एवं मिलनसारिता के लिये हमारे स्मृतियों में सदैव जिंदा रहेगें। इस अवसर पर शिक्षक नेता आसुराम परिहार, सुरजनराम जयपाल, भूराराम दैय्या, एडवोकेट गोरधन जयपाल, भैराराम मकवाना, एडवोकेट रामचंद्र लेखावत, एडवोकेट शिवलाल बरवड़, अशोक कुमार मेघवाल, डाॅ. मुरलीधर कटारिया, अनोप मेघवाल, रेंवतलाल लीलावत, सहायक प्रोफेसर रामेश्वरलाल जमेरिया, दुर्गाराम बिरठ, प्रिसिंपल महेश पाबूसर, एडवोकेट सिंकदर घोसी, जगदीश जयपाल, डाॅ. केएल राठौड़, गंगाराम चौहान, सरपंच जयराम पंवार तथा साहित्यकार सूर्यप्रकाश जीनगर आदि ने भी विचार व्यक्त करते हुये स्वर्गीय नाहैलिया के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर गोटन कस्बे में सद्गुरु कबीर श्री उमाराम जी साहेब आश्रम शिक्षा शोध संस्थान एवं सेवा ट्रस्ट परिसर में कमलेश नाहैलिया की स्मृति में बनने वाले पुस्तकालय भवन के लिये 3 लाख रुपये की सहयोग राशि पुस्तकालय भवन निर्माण कमेटी को सुपुर्द की गई तथा फलोदी में कमलेश जी नाहैलिया की स्मृति में आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह, रक्तदान शिविर तथा साहित्यिक गतिविधियों के लिये 2 लाख 66 हजार रुपये का वित्तिय कोष स्थापित किया गया है। इस अवसर पर रामनानायण लोहिया, शिक्षक नेता हैदर खान, श्रवण कुमार, गणपत भाट, हीरालाल गहलोत, मुकेश नाहैलिया, अल्लानूर खोखर, रामपाल जमेरिया, मोतीलाल जमेरिया, चंदन कुमार, बन्नाराम भील, ठाकरराम लीलड, तेजकरण लीलड़, केसुराम मेघवाल, मुस्कान नाहैलिया, प्रिया नाहैलिया, अनिल राणा, चंद्रप्रकाश मेघवाल, जयगोपाल मेघवाल, देवीलाल गंढेर, सतीश पाबूसर सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार मेघवाल ने किया तथा अंत में शिक्षक सूर्यप्रकाश जीनगर ने आभार व्यक्त किया