Bap New s: (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय स्थित उप कारागृह फलोदी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित न्यायालय भवनो...
Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय स्थित उप कारागृह फलोदी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित न्यायालय भवनों का नव नियुक्त जिला न्यायाधीश जोधपुर ग्रामीण राघवेंद्र काच्छवाल ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।इस दौरान फलोदी एडीजे मोहनलाल सोनी,सीजेएम राकेश गोरा,जेएम लोकेश कुमार मीणा,उप जिला कलक्टर एवं इंसिडेंट कंमाडर यशपाल आहुजा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।जिला न्यायाधीश काच्छवाल ने उप कारागृह फलोदी का निरीक्षण करते हुये कारागृह में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया तथा कोविड-19 को लेकर जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इसके पश्चात जिला न्यायाधीश ने फलोदी न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया तथा परिसर में अधिक से अधिक पौधरोपण करने की आवश्यकता जताई।इस अवसर पर अधिवक्ता संस्थान फलोदी के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज पुरोहित,महासचिव एडवोकेट सिंकदर घोसी,लोक अभियोजक अब्दुल मजीद खिलजी,दीपक गौड़,ललित कुमार जोशी आदि ने जिला न्यायाधीश जोधपुर ग्रामीण के समक्ष फलोदी न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के लिये चैंबर बनाने तथा पानी की व्यवस्था के लिये नलकूप खुदवाने की मांग की,जिला न्यायाधीश ने इस संबंध में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।अधिवक्ता संस्थान फलोदी के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज पुरोहित ने बताया कि नये न्यायालय परिसर में छायादार पौधे लगाकर पार्क तैयार करने का कार्य शुरू किया गया है जिसके लिये तारबंदी करवाई गई।इस पार्क को विकसित करने के लिये भामाशाह पप्पूराम डारा ने आर्थिक सहयोग उपलब्ध करवाया है एवं अधिवक्ता संस्थान फलोदी भी पार्क को विकसित करने के लिये जरूरी सुविधाओं पर अपने फंड से राशि खर्च कर रही है।