Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

परिहार के जन्मदिन पर पौधरोपण किया

Bap New s: (अशोक मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर गुरूवार को राजसिको के पूर्व अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री सुनिल परिहार के जन्म दिवस के अवसर प...

Bap News:(अशोक मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर गुरूवार को राजसिको के पूर्व अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री सुनिल परिहार के जन्म दिवस के अवसर पर माली समाज फलोदी के गणमान्य नागरिकों ने राजकीय चिकित्सालय फलोदी में मास्क वितरित किये तथा गिरधर साहेब गौशाला में पौधारोपण कर गायों को गुड खिलाया एवं केक काटकर खुशी व्यक्त की।
पौधरोपण करते हुए

इस अवसर पर फलोदी माली समाज के अध्यक्ष राणुलाल सोलंकी, गोबरराम सांखला, बाबूलाल सोलंकी, रमणलाल पंवार, पार्षद मुकेश कुमार, दिनेश कुमार, लक्ष्मीनारायण पंवार, श्रवण सोलंकी, रामसा पंवार, रावलचंद माली रामू माली, अशोक कुमार, मुकेश परिहार, रावलचन्द पंवार, मदनलाल पंवार, तिलोकचंद परिहार, मदनलाल परिहार,  कमल किशोर, रमणलाल परिहार, एडवोकेट मुकेश परिहार सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।