Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम मयाकोरिया में एक विवाहित महिला एवं उसके भतीजे के साथ मारपीट कर लज्...
Bap News:(अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम मयाकोरिया में एक विवाहित महिला एवं उसके भतीजे के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने, तिमणियां एवं नगदी लूटने की वारदात को असामाजिक तत्वों द्वारा अंजाम दिया गया है।
मारपीट में महिला के भी चोटे आई है तथा उसके भतीज युवक के दोनों पांव टूट गये गये है। घायल युवक को उपचार के लिये जोधपुर में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलायतों पत्नी रहमान खां निवासी हाजी सागर आऊ ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि अभी वो अपने पीहर मयाकोरिया आई हुई थी। 26 जुलाई को अपने भतीज साबिर तथा पुत्री मदीना के साथ भाई इलमदीन के घर जा रही थी। तभी बीच रास्ते में छुपकर बैठे रमजान खां, गफूर खां, इस्लाम तथा लतीफ आदि ने एक राय होकर लूट के इरादे से हमारे साथ लाठियों से मारपीट शुरू कर दी तथा मेरे से सोने का तिमणियां एवं मेरे भतीज शाबिर से 6 हजार रुपये की नगदी छीन ली।
मारपीट से शाबिर के शरीर में जगह- जगह चोटे आई तथा उसके दोनों पांव टूट गये। आरोपियों ने कपड़े फाड़कर मेरी भी लज्जा भंग की। मारपीट का हो हल्ला सुनकर हाजी खां एवं दीन मोहम्मद आदि ने बचाव कर छुडाया। फलोदी पुलिस ने धारा 143, 341, 323, 354 एवं 379 भारतीय दंड संहिता में मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल पाबूदान चारण को सौंपी है।
अस्पताल में भर्ती घायल युवक |
मारपीट में महिला के भी चोटे आई है तथा उसके भतीज युवक के दोनों पांव टूट गये गये है। घायल युवक को उपचार के लिये जोधपुर में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलायतों पत्नी रहमान खां निवासी हाजी सागर आऊ ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि अभी वो अपने पीहर मयाकोरिया आई हुई थी। 26 जुलाई को अपने भतीज साबिर तथा पुत्री मदीना के साथ भाई इलमदीन के घर जा रही थी। तभी बीच रास्ते में छुपकर बैठे रमजान खां, गफूर खां, इस्लाम तथा लतीफ आदि ने एक राय होकर लूट के इरादे से हमारे साथ लाठियों से मारपीट शुरू कर दी तथा मेरे से सोने का तिमणियां एवं मेरे भतीज शाबिर से 6 हजार रुपये की नगदी छीन ली।
मारपीट से शाबिर के शरीर में जगह- जगह चोटे आई तथा उसके दोनों पांव टूट गये। आरोपियों ने कपड़े फाड़कर मेरी भी लज्जा भंग की। मारपीट का हो हल्ला सुनकर हाजी खां एवं दीन मोहम्मद आदि ने बचाव कर छुडाया। फलोदी पुलिस ने धारा 143, 341, 323, 354 एवं 379 भारतीय दंड संहिता में मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल पाबूदान चारण को सौंपी है।