Bap New s: शेखासर में गुरूवार को गौ गीता गायत्री समिति बाप द्वारा निशुल्क गौ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शेखासर सहित आसपा...
Bap News: शेखासर में गुरूवार को गौ गीता गायत्री समिति बाप द्वारा निशुल्क गौ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शेखासर सहित आसपास की ढाणियों से पशुपालक पहुंचे। शिविर में गौवंश का परामर्श देने के साथ निशुल्क दवाईयां दी गई। शिविर में गौ-पालक बने आत्म निभर व जैविक खेती पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया।
संगोष्ठी काे संबोधित करते हुए पशुपालन विभाग के बाप नोडल अधिकारी डॉ. उमेश कुमार वरंगटीवार ने उपस्थित गौ –पालकों को संबाेधित करते हुए आत्म निर्भर भारत योजना के तहत गौ पालन से आय अर्जित करके स्व रोजगार प्राप्त कर आत्म निर्भर गौपालक बनने की सलाह दी। उन्होने कहा कि ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूत करना है। इसलिए गौ पालन एवं खेती अति आवश्यक है। गौ पालन द्वारा दूध, दही, घी, गौ मूत्र एवं जैविक खाद निर्माण कर ज्यादा से ज्यादा आय अर्जित कर सकते हैं।गौ पालन एवं जैविक खेती एक ही सिक्के के दो पहलू होने की वजह से परपंरागत दृष्टिकोण बदलते हुए वैज्ञानिक तरीके से गौ-पालन एवं जैविक खेती करने पर बल दिया।
गौ मूत्र अर्क से एवं पंचगव्य के द्वारा कई प्रकार की असाध्य बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। देशी गाय के बिलौना वाला घी आज महानगरो में 2 से 3 हजार रूपये प्रति किलो खरीदा जा रहा है। इसको देखते हुए ग्रामीण गौ-पालक घी खरीद एवं विक्रय केंद्र की स्थापना कर गांव मे ही स्वरोजगार उत्पन्न कर सकते है। शिविर में 28 गौ पालकों की लगभग 70 गौवंश का पशु चिकित्सा परामर्श कर निशुल्क दवाई का वितरण किया गया। शिविर में माणक पालीवाल, बाबुलाल पालीवाल, सुशील हिंदू, नखताराम, पूर्व सरपंच गिरधारीसिंह, शेखासर पशु उप स्वास्थ्य उपकेंद्र प्रभारी सोमवीर आदि उपस्थित थे। शेखासर के वर्ततान सरपंच व पूर्व सरपंच ने गौ गीता गायत्री समिति के शिविर से प्रभावित होकर आगामी शिविर अपने सौजन्य से करवाने की घोषणा की।