Bap New s: (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर भारत का निर्माण मजदूर फैडरेशन के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर राजस्थान निर्माण मजदूर यू...
Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर भारत का निर्माण मजदूर फैडरेशन के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर राजस्थान निर्माण मजदूर यूनियन सीटू जोधपुर के तत्वावधान में सोमवार को फलोदी एसडीएम कार्यालय के आगे विरोध- प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का 19 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन उप जिला कलक्टर फलोदी को सौंपा गया।
इस अवसर पर राजस्थान निर्माण मजदूर यूनियन सीटू जोधपुर के अध्यक्ष जयगोपाल मेघवाल सीटू, चंदन कुमार, श्रवण कुमार, चंपालाल लीलड़, हीराराम, मांगीलाल, भागीरथ बाला, घेवरसिंह, घनश्याम, माधाराम परिहार सहित अन्य श्रमिक नेता उपस्थित थे। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया कि देश की विभिन्न मजदूर यूनियनों के लंबे संघर्ष के बाद केंद्र सरकार द्वारा भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार अधिनियम 1996 लागू किया गया है, लेकिन एक्ट की मूल भावना के खिलाफ सरकार द्वारा निर्णय लेकर दस्तावेजों की जटिलताओं को लागू किया जा रहा है। जिसके चलते लाखों मजदूरों को इस कानून का लाभ नही मिल पा रहा है।
ज्ञापन में श्रमिक परिवारों को 6 महिनों तक 7500 रूपये देने, श्रम कानूनों में संशोधन पर रोक लगाने, मनरेगा में 200 दिन काम देने तथा 600 रूपये प्रतिदिन मजदूरी देने, निर्माण सामग्री की मूल्य वृद्धि कम करने, प्रवासी अधिनियम 1979 के साथ छेड़छाड़ बंद करने, निर्माण श्रमिकों के बच्चों को कक्षा एक से छात्रवृत्ति देने, निर्माण श्रमिक के पंजीयन में नियोजन ठेकेदार के पैन कार्ड एव जीएसटी लाइसेंस की अनिवार्यता हटाने, निर्माण श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के पश्चात 3 हजार रुपये की पेंशन देने सहित अन्य मांगें शामिल है।