Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सूरत कलेक्टर ने पालीवाल को किया सम्मानित

Bap New s :  पालीवाल ब्राह्मण समाज मारवाड़ ट्रस्ट सूरत के सदस्य एवं बाप निवासी त्रिलोकचंद पालीवाल को सूरत जिला कलेक्टर व सूरत महानगर पालिका ...

Bap News : पालीवाल ब्राह्मण समाज मारवाड़ ट्रस्ट सूरत के सदस्य एवं बाप निवासी त्रिलोकचंद पालीवाल को सूरत जिला कलेक्टर व सूरत महानगर पालिका कमिश्नर ने कोरोना महामारी के लॉकडाउन में असहाय लोगों की सहायता व भोजन आदि उपलब्ध करवाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया हैं। 
जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित होने पर बाप में उनके परिजनो सहित शुभचितंको ने खुशी जताई हैं। पालीवाल काफी समय से गुजरात के सूरत शहर में कपड़े का व्यापार कर रहे हैं। कोरोना संकट के दौरान लगे लॉकडाउन में पालीवाल ने जरूरतमंदो को भोजन सहित अन्य आवश्यक मदद पहुंचाने का कार्य किया। इस पर शुक्रवार को सूरत जिला कलेक्टर धवल पटेल व सूरत महा नगरपालिका कमिश्नर बँछानिधि पाणि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।