Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जागरियां विधालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती नव सृजित ग्राम पंचायत जागरिया में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जा...

Bap News:(अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती नव सृजित ग्राम पंचायत जागरिया में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जागरियां का कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। 
स्कूल के प्रधानाचार्य देवेंद्र थानवी ने बताया कि कक्षा बारहवीं के प्रथम बैच में 22 विधार्थी अध्यनरत थे जो सभी उतीर्ण हुये है, कक्षा बारहवीं में अधिकतम प्राप्तांक 78 प्रतिशत रहे है। इसी प्रकार कक्षा दसवीं में 24 विधार्थी अध्यनरत थे जो सभी उतीर्ण हुये है, कक्षा दसवीं में अधिकतम प्राप्तांक 83. 68 प्रतिशत रहे है।प्रधानाचार्य थानवी ने बताया विधालय में एबीएल कक्ष बना हुआ है तथा प्रति वर्ष विधालय में नियमित रूप से पौधरोपण किया जाता है। शिक्षकों द्वारा सभी विधार्थियों को सटीक मार्गदर्शन दिया जाता है एवं समय-समय पर विभिन्न सम सामयिक गतिविधियां भी आयोजित की जाती है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जागरिया का कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने पर विभागीय अधिकारियों, स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं अभिभावकों ने विधालय स्टाॅफ की सराहना करते हुये सभी विधार्थियों को शुभकामनायें दी है।