Bap New s: (अशोक कुमार मेघवाल) विधानसभा क्षेत्र के फलोदी के उपखंड मुख्यालय बाप की निकटवर्ती ग्राम मुख्यालय कानासर में बगैर दहेज के हुई...
Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
विधानसभा क्षेत्र के फलोदी के उपखंड मुख्यालय बाप की निकटवर्ती ग्राम मुख्यालय कानासर में बगैर दहेज के हुई शादी इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। वर्तमान समय में जब प्रति दिन दहेज की मांग को लेकर बारातें वापिस लौटने, शादी के बाद वैवाहिक संबध टूटने तथा दहेज अत्याचारों की घटनायें घटित होती रहती है। ऐसे में बगैर दहेज के सम्पन हुई यह शादी समाज के सामने बेहतरीन मिशाल पेश कर रही है। जागरूक लोग दूल्हे डाॅ. मनीष मेघवाल के इस निर्णय की मुक्त कंठ से तारीफ करते हुये इसे दहेज प्रथा के उन्मूलन में सराहनीय कदम बता रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैचलर ऑफ फिजिओथेरिपी के थर्ड इयर में सिंघानिया काॅलेज झूझंनू में अध्यनरत डाॅ. मनीष मेघवाल की शादी ग्राम पंचायत कानासर निवासी पूनाराम ठेकेदार एवं श्रीमती सुगनी देवी मेघवाल की 12 वी उतीर्ण पुत्री निरमा से सम्पन हुई है। दूल्हे के पिता भंवरलाल मेघवाल ट्रक ड्राइवर है एवं माता श्रीमती देवी मेघवाल गृहणी है तथा बड़े पापा भोजराज मेघवाल सरकारी अध्यापक है।दूल्हे डाॅ.मनीष मेघवाल ने बताया कि उनको शादी में दहेज नही लेने की प्रेरणा अपनी भुआ की बेटी बहिन डॉ. समता पंवार, शिशु रोग विभाग जैसलमेर में कार्यरत डॉ. भवानी शंकर, बड़े पापा की बेटी डॉ. निरमा मेघवाल तथा राजकीय अस्पताल पीबीएम बीकानेर में कार्यरत डॉ. प्रहलाद मेघवाल से मिली है।
कानासर ग्राम पंचायत में बगैर दहेज के हुये इस अनूठे शादी समारोह में जैसलमेर की जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, डॉ.भीखाराम, डॉ. भवानी शकर, सरपंच बीरु खान, सामाजिक कार्यकर्त्ता बशीर खान देदासरी, बाबूराम पंवार, चैनाराम पंवार, डॉ. निरमा, महिपाल, चैनप्रकाश, एएसआई अमानाराम राठौड़ सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक शामिल हुये तथा वर-वधु को सुखी दांपत्य जीवन की शुभकामनायें दी।
शादी में दहेज ना लेकर नौजवानों के सामने बेहतरीन उदाहरण पेश करने पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदै, सामाजिक न्याय केंद्र फलोदी के प्रभारी अशोक कुमार मेघवाल, एडवोकेट गोरधन जयपाल, उप सरपंच कुंदन मेघवाल, गणपत भाट, तोलाराम चौहान, शिक्षक नेता बालाराम चौहान, रेंवतलाल लीलावत आदि ने डाॅ. मनीष मेघवाल की सराहना की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैचलर ऑफ फिजिओथेरिपी के थर्ड इयर में सिंघानिया काॅलेज झूझंनू में अध्यनरत डाॅ. मनीष मेघवाल की शादी ग्राम पंचायत कानासर निवासी पूनाराम ठेकेदार एवं श्रीमती सुगनी देवी मेघवाल की 12 वी उतीर्ण पुत्री निरमा से सम्पन हुई है। दूल्हे के पिता भंवरलाल मेघवाल ट्रक ड्राइवर है एवं माता श्रीमती देवी मेघवाल गृहणी है तथा बड़े पापा भोजराज मेघवाल सरकारी अध्यापक है।दूल्हे डाॅ.मनीष मेघवाल ने बताया कि उनको शादी में दहेज नही लेने की प्रेरणा अपनी भुआ की बेटी बहिन डॉ. समता पंवार, शिशु रोग विभाग जैसलमेर में कार्यरत डॉ. भवानी शंकर, बड़े पापा की बेटी डॉ. निरमा मेघवाल तथा राजकीय अस्पताल पीबीएम बीकानेर में कार्यरत डॉ. प्रहलाद मेघवाल से मिली है।
कानासर ग्राम पंचायत में बगैर दहेज के हुये इस अनूठे शादी समारोह में जैसलमेर की जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, डॉ.भीखाराम, डॉ. भवानी शकर, सरपंच बीरु खान, सामाजिक कार्यकर्त्ता बशीर खान देदासरी, बाबूराम पंवार, चैनाराम पंवार, डॉ. निरमा, महिपाल, चैनप्रकाश, एएसआई अमानाराम राठौड़ सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक शामिल हुये तथा वर-वधु को सुखी दांपत्य जीवन की शुभकामनायें दी।
शादी में दहेज ना लेकर नौजवानों के सामने बेहतरीन उदाहरण पेश करने पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदै, सामाजिक न्याय केंद्र फलोदी के प्रभारी अशोक कुमार मेघवाल, एडवोकेट गोरधन जयपाल, उप सरपंच कुंदन मेघवाल, गणपत भाट, तोलाराम चौहान, शिक्षक नेता बालाराम चौहान, रेंवतलाल लीलावत आदि ने डाॅ. मनीष मेघवाल की सराहना की है।