Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

फलोदी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में तीन कोरोना पाॅजिटिव मिले

Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी नगर पालिका क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार सुबह एक साथ तीन कोरोना पाॅजिटिव मिलने से प्रशासनि...

Bap News:(अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी नगर पालिका क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार सुबह एक साथ तीन कोरोना पाॅजिटिव मिलने से प्रशासनिक एवं चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया। सुबह जारी हुई रिपोर्ट में नगर पालिका क्षेत्र के केशव नगर तथा सुनारों की गवाड़ में 1- 1 तथा मटोल चक में 1 मरीज कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है।

सूचना मिलते ही उप जिला कलक्टर एवं इंसिडेंट कंमाडर यशपाल आहुजा, फलोदी बीसीएमएचओ डाॅ. महावीर सिंह भाटी, मेल नर्स वासुदेव सोनी सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक मौके पर पहुंचे तथा क्षेत्र में बैरिकेट्स करवाकर मरीजों को घर में रहने की हिदायत दी। मटोल चक एवं फलोदी केशव नगर में मिले पाॅजिटिव मरीज पश्चिमी बंगाल तथा सूरत से आये है तथा सुनारों की गवाड़ वाला मरीज संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। उल्लेखनीय है कि केशव नगर तथा सुनारों की गवाड़ क्षेत्र में पहले भी कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले है। सोमवार को मिलें तीनों मरीजों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। शुक्रवार तक 78 लोगों के सैंपल लिये गये थे उसमें से तीन की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है तथा कुछ सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।