Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल) सैन युवा सेवा समिति फलोदी द्वारा 25 जुलाई से 15 अगस्त तक फलोदी कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्त...
Bap News:(अशोक कुमार मेघवाल)
सैन युवा सेवा समिति फलोदी द्वारा 25 जुलाई से 15 अगस्त तक फलोदी कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जायेगा।
इस अभियान के तहत सैन समाज के नागरिक अपने-अपने घरों में,समाज की सार्वजनिक जगहों पर अधिक से अधिक पौधरोपण करेगें। सैन युवा सेवा समिति फलोदी के अध्यक्ष मांगीलाल परिहार ने बताया कि पौधरोपण करने वाले स्वयंसेवक इन पौधों को 31 जनवरी 2021 तक पूर्ण रूप से पनपा लेते है। उनको सैन युवा सेवा समिति फलोदी अपने सातवें स्थापना दिवस पर 27 फरवरी 2021 को सम्मानित करेगी। 1 से 10 तक जीवित पौधे के लिये प्रशंसा पत्र तथा 11 से अधिक पौधों के लिये उत्कृष्ट स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। अध्यक्ष मांगीलाल परिहार ने सैन समाज के युवाओं से अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आह्वान किया है।
इस अभियान के तहत सैन समाज के नागरिक अपने-अपने घरों में,समाज की सार्वजनिक जगहों पर अधिक से अधिक पौधरोपण करेगें। सैन युवा सेवा समिति फलोदी के अध्यक्ष मांगीलाल परिहार ने बताया कि पौधरोपण करने वाले स्वयंसेवक इन पौधों को 31 जनवरी 2021 तक पूर्ण रूप से पनपा लेते है। उनको सैन युवा सेवा समिति फलोदी अपने सातवें स्थापना दिवस पर 27 फरवरी 2021 को सम्मानित करेगी। 1 से 10 तक जीवित पौधे के लिये प्रशंसा पत्र तथा 11 से अधिक पौधों के लिये उत्कृष्ट स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। अध्यक्ष मांगीलाल परिहार ने सैन समाज के युवाओं से अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आह्वान किया है।