Bap New s: (अशोक कुमार मेघवाल ) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर पत्थर रोड क्षेत्र में रेडिमेंट कपड़ो का व्यवसाय करने वाले मां भटियाणी गारमेंट...
Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल )
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर पत्थर रोड क्षेत्र में रेडिमेंट कपड़ो का व्यवसाय
करने वाले मां भटियाणी गारमेंट के संचालक महादेव भाटी का सैमसंग कंपनी का स्मार्ट
मोबाइल फोन सांय 5 बजे नदी पार क्षेत्र में घर जाते समय होटल लाल निवास के पास में
पेंट की जेब में से गिर गया।
यह मोबाइल वहां से गुजरते समय विद्यार्थी गोविंद पुत्र मुकेश कुमार सोनी को
मिला। गोविंद सोनी ने अपने पिताजी की मदद से मोबाइल मालिक महादेव भाटी का पता
लगाकर मोबाइल उनको सुपुर्द किया। मोबाइल लौटाने पर मोबाइल मालिक महादेव भाटी ने
गोविन्द सोनी को धन्यवाद दिया। कस्बे के गणमान्य नागरिक हड़मानाराम सोनी, सुनील
सोनी, राधाकिशन सोनी, डॉ. भागीरथ सोनी, पार्षद वासुदेव सोनी, संतोष सोनी, झनकारी
देवी सोनी, सुरेश सोनी आदि ने गोविंद सोनी की प्रशंसा की है।