Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर गुरूवार को स्थानीय प्रकाशनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ क...
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर गुरूवार को स्थानीय प्रकाशनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ कस्बे के मुख्य मार्गो पर फ्लैग मार्च कर नागरिकों को कोविड -19 को लेकर जारी सरकारी गाईडलाईन की पालना करने तथा रात आठ बजे तक अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने की ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सार्वजनिक अपील की।
अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा, इंसिडेंट कंमाडर यशपाल आहुजा, पुलिस उप अधीक्षक फलोदी पारस सोनी, आरएसी इंस्पेक्टर अरविंद जागिंड़, सब इंस्पेक्टर अमृतलाल विश्नोई, हैड कांस्टेबल ओमसिंह खोजा, मेघराज बामणियां सहित आरएसी,पुलिस तथा होम गार्ड के दर्जनों जवान फ्लैग मार्च में शामिल हुये। इस दौरान बिजली घर चौराहा, रेलवे स्टेशन, जयनारायण व्यास सर्किल, जवाहर प्याऊ, भैय्या नदी, गांधी चौक, त्रिपोलिया बाजार, पत्थर रोड आदि क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया।एडीएम हाकम खान, एएसपी दीपक कुमार शर्मा, एसडीएम यशपाल आहुजा तथा डिप्टी एसपी पारस सोनी ने कस्बे के नागरिकों से सरकार द्वारा जारी की गई गाईड लाईन की पालना करने तथा रात आठ बजे दुकानें इत्यादि बंद कर अपने- अपने घरों में पहुंचने की अपील की है। आपने सभी नागरिकों से फेस मास्क लगाने,सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने,वाहन पर नियमानुसार बैठने का आह्वान किया ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ जारी जंग जीती जा सके।
अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा, इंसिडेंट कंमाडर यशपाल आहुजा, पुलिस उप अधीक्षक फलोदी पारस सोनी, आरएसी इंस्पेक्टर अरविंद जागिंड़, सब इंस्पेक्टर अमृतलाल विश्नोई, हैड कांस्टेबल ओमसिंह खोजा, मेघराज बामणियां सहित आरएसी,पुलिस तथा होम गार्ड के दर्जनों जवान फ्लैग मार्च में शामिल हुये। इस दौरान बिजली घर चौराहा, रेलवे स्टेशन, जयनारायण व्यास सर्किल, जवाहर प्याऊ, भैय्या नदी, गांधी चौक, त्रिपोलिया बाजार, पत्थर रोड आदि क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया।एडीएम हाकम खान, एएसपी दीपक कुमार शर्मा, एसडीएम यशपाल आहुजा तथा डिप्टी एसपी पारस सोनी ने कस्बे के नागरिकों से सरकार द्वारा जारी की गई गाईड लाईन की पालना करने तथा रात आठ बजे दुकानें इत्यादि बंद कर अपने- अपने घरों में पहुंचने की अपील की है। आपने सभी नागरिकों से फेस मास्क लगाने,सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने,वाहन पर नियमानुसार बैठने का आह्वान किया ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ जारी जंग जीती जा सके।