Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

संत लिखमीदास महराज की मनाई जयंती

Bap New s:   (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रविवार को संत शिरोमणी परम पूज्य संत लिखमीदास जी महाराज की 270 वीं जयंती के उपलक...


Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रविवार को संत शिरोमणी परम पूज्य संत लिखमीदास जी महाराज की 270 वीं जयंती के उपलक्ष्य में फलोदी माली विकास संस्थान के तत्वावधान में बगतु बाग फलोदी में पुष्पाजंली कार्यक्रम आयोजित किया गया। माली विकास संस्थान के अध्यक्ष राणुलाल सोलंकी ने संत लिखमीदास महराज की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुये संतों के बताये गये मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। 
जंयती समारोह का दृश्य
उन्होने गरीबों की सेवा करने तथा इस कोरोना काल में सभी को एक-दूसरे की मानवीय सहायता करने का आह्वान करते हुये कोरोना से बचाव एवं सावधानी रखने की आवश्यकता जताई। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने संत लिखमीदास जी महराज की तस्वीर पर पुष्पाजंली अर्पित कर उन्हें श्रद्धा से याद किया।
इस अवसर पर माली समाज फलोदी के पूर्व अध्यक्ष रमणलाल पंवार, सुरजाराम सोलंकी, रामू माली, जगदीश पंवार, मदनलाल परिहार, जसराज सांखला, रावलचंद माली, जसराज सोलंकी, अशोक कुमार, एडवोकेट मुकेश परिहार तथा  बगतु बाग फलोदी पुस्तकालय के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।