Bap New s : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी जयपुर के निर्देशानुसार बाप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बैनर त...
Bap News : अखिल
भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी जयपुर के निर्देशानुसार
बाप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बैनर तले देश में पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों में लगातार
हो रही वृद्धि के विरोध में गुरूवार को यहंा राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी
महावीरसिंह सौंपा गया।
ब्लाक
कांग्रेस कमेटी बाप प्रवक्ता नंदकिशोर तंवर ने बताया कि गुरूवार को पेट्रोल व डीजल
की निरंतर मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन करने के बाद बाप ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी
अध्यक्ष महबुब खान की अगुवाई में एसडीएम सिंह को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन
में बताया गया कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, तब से महंगाई की मार
से देश की जनता परेशान हैं। वैश्विक महामारी कोरोना काल में जबरदस्त आर्थिक मंदी से
त्रस्त जनता को भी राहत देने के बजाया मंहगाई की पीड़ा दी जा रही हैं। ज्ञापन में महामहिम
राष्ट्रपति से आसमान छू रही पेट्रोल व डीजल की असामान्य मूल्य वृद्धि पर अंकुश लगाने
तथा मूल्य वृद्धि को घटाकर पुन: सामन्य करने की मांग की गई हैं। ज्ञापन सौंपते समय ब्लॉक
अध्यक्ष महबुब खान, संगठन महामंत्री भंवरलाल
सुथार, वरिष्ठ नेता एडवोकेट लीलाधर पालीवाल,
प्रवक्ता नंदकिशोर तंवर, भैराराम मकवाना, मनोज पुरोहित व अशोक पालीवाल, पुखराज
पालीवाल, रामचंद्र पवार, सुरेश भट्ठड, राजा जोशी,
गणपत भाट, मूलाराम मेघवाल, मगराज गर्ग सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता
मौजुद थे।