Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

माली समाज ने सासंद गहलोत का स्वागत किया

Bap New s:   (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मोहन छंगाणी नगर में स्थित माली समाज के महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान फलो...


Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मोहन छंगाणी नगर में स्थित माली समाज के महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान फलोदी में सोमवार को माली समाज द्वारा राज्य सभा सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र गहलोत का प्रथम बार फलोदी आगमन पर साफा एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। 

इस अवसर पर  सांसद गहलोत ने संस्थान परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर माली समाज फलोदी अध्यक्ष राणुलाल सोलंकी, संस्थान के अध्यक्ष नरसिंग देवडा़, गोबरराम सांखला, समाज सेवी रावलचंद माली, रामसा पंवार, श्यामलाल परिहार, जगदीश लोढा, विजय कुमार, रामू माली, बाबूलाल, तिलोकचंद, रमणलाल पंवार, श्रवण सोलंकी, अमृतलाल सोलंकी, कंवरलाल माली, मुकेश परिहार, मदनलाल, अशोक कुमार, बालाराम, मुरलीधर सोलंकी सहित अन्य नागरिकों ने सांसद का माला पहनाकर अभिनंदन किया।