Bap New s: (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी कस्बे में गुरूवार को विश्व हिन्दू परिषद की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष जगमोहन थानवी की अध्यक्षता...
Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी कस्बे में गुरूवार को विश्व हिन्दू परिषद
की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष जगमोहन थानवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में
क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोपाल, प्रांत संगठन मंत्री ईश्वरलाल तथा प्रांत मंत्री कन्हैयालाल
व्यास का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में अपने उद्बोधन में वक्ताओं ने बताया कि अयोध्या
में बनने वाले राम मंदिर के शिलान्यास के लिये फलोदी क्षेत्र के समस्त ऐतिहासिक स्थानों
से मिट्टी तथा नदी-तालाबों का जल अयोध्या भेजने के लिये समारोह आयोजित किया जायेगा।
लटियाल मंदिर, जाम्बोलाव धाम, भैरूजी मंदिर बाप,
कोलू पाबूजी मंदिर आदि का चिन्हिकरण किया गया। बैठक में जय प्रकाश गुचिया जिला मंत्री,
बृजमोहन हिन्दू उपाध्यक्ष, रामचंद्र उपाध्यक्ष, लीलाधर भार्गव, सह मंत्री, गजेन्द्र पालीवाल बजरंग
दल जिला संयोजक, मोतीलाल सोलंकी अखाड़ा प्रमुख, हीरालाल पालीवाल बाप, प्रभुलाल गुचिया,
अशोक शर्मा तथा प्रकाश कुमावत आदि उपस्थित थे।