Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

कोलू पाबूजी विद्यालय में प्रतिभाओं का सम्मान किया

Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत कोलू पाबूजी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलू ...

Bap News:(अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत कोलू पाबूजी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलू पाबूजी के छात्र भोमाराम सैन ने कक्षा 10 में 86 प्रतिशत तथा छात्रा सुनीता सैन ने कक्षा 12 वीं वाणिज्य वर्ग में 76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राजकीय विद्यालय का नाम रोशन किया है।विद्यालय के व्याख्याता एवं भामाशाह परसाराम विश्नोई चिकनी नाडी द्वारा पूर्व में घोषणानुसार भोमाराम तथा सुनीता सैन दोनों भाई- बहिन को  5100 - 5100 रुपये नगद एवं व्याख्याता दिनेश सुथार तथा रविकांत मिश्रा द्वारा चांदी का सिक्का देकर तथा विधालय परिवार द्वारा माला एवं साफा पहना कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बाबूलाल शर्मा, समाज सेवी लूणसिंह, भामाशाह एवं व्याख्याता परसाराम विश्नोई, शिक्षक नेता दुर्गाराम बिरठ, सुभाष बिश्नोई आदि ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है प्रतिभाओं को निखारने वाला होना चाहिये। आपने सभी छात्र- छात्राओं को राजकीय विद्यालय में ही पढ़ाने का आह्वान किया।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलू पाबूजी में कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा। इस अवसर पर आसुराम व्याख्याता, राजीव कुमार, रामचंद्र भील, महावीर सिंह, नकताराम,मुकेश कुमार जावा, कंवरीलाल गोदारा, थिरपाल पालीवाल, मदरूप पालीवाल, मंगलाराम परिहार, कालूराम,सुनील टाक, सुनील कटारिया, भंवरलाल, सहीराम बिश्नोई, दानाराम भील, रेशमाराम गोयल सहित कई ग्रामीण जन उपस्थित रहे।