हाइवे किनारे कई घरो में घुसा पानी, सवा घंटे में बरसा 49 एमएम पानी, तपिश व उमस से राहत Bap New s: बाप कस्बे में शुक्रवार को इस सीजन क...
हाइवे किनारे कई घरो में घुसा पानी, सवा घंटे में बरसा 49 एमएम पानी, तपिश व उमस से राहत
Bap News: बाप कस्बे में शुक्रवार को इस सीजन की पहली अच्छी बारिश हुई। सवा घंटे हुई लगतार बारिश से कस्बा तरबतर हो गया। तहसील कार्यालय में लगे वर्षा मापी में 49 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। बरसात के बाद आमजन को उमस व तपिश से राहत मिल गई। सुबह मौसम साफ था, लेकिन उमस के चलते आमजन पसीने से तरबतर हो रहे थे। दोपहर बाद अचानक मौमस का मिजाजा बदल गया। देखते ही देखते काली घटाए झूमकर बरसने लगी। मौसम खुशनुमा बनने से गर्मी से बेहाल लोगो ने बारिश मंे नहाने का जमकर आनंद लिया। कस्बे के मेघराजसर तालाब में भी पानी की अच्छी आवक हुई। निचले क्षेत्र में पानी जमा होने की वजह से लाेगों को परेशानी जरूर हुई। कानासर चौराहे से लेकर नोख चौराहे तक हाइवे किनारे पानी का भराव हो गया। हाइवे ऊंचा होने के साथ बरसाती पानी की निकासी भी बहुत धीरे हो रही थी। कानासर चौराहे पर हाइवे पानी में डूब गया था। आसपास के गांवो में कंही हल्की तो कंही मध्यम दर्ज की बारिश होने के समाचार हैं।
-------------------------------फोटो गैलेरी