Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर आदर्श नगर क्षेत्र में स्थित सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी की छात्रा हिमानी...
Bap News:(अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर आदर्श नगर क्षेत्र में स्थित सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी की छात्रा हिमानी दीक्षित पुत्री नरेंद्र शर्मा शिक्षक माॅडल स्कूल फलोदी ने कक्षा दसवीं में शानदार प्रदर्शन करते हुये 90. 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है।
इसी प्रकार इसी स्कूल के छात्र राघवेंद्र पालीवाल पुत्र रामचंद्र पालीवाल होपारड़ी ने 90. 33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विधालय का नाम रोशन किया है किया है।
छात्र राघवेंद्र पालीवाल के पिता कृषि कार्य करते है तथा माता पूनम पावीलाल अध्यापिका है।छात्रा हिमानी दीक्षित एवं छात्र राघवेंद्र पालीवाल की सफलता पर विधालय के निदेशक अशोक पालीवाल, शिक्षक माखनलाल जोशी, राकेश व्यास, सत्यनारायण रामावत, विनित शर्मा, इन्द्रसिंह चारण, दिनेश कुमार, विवेक माकड़, अलका, ललित छंगाणी आदि ने खुशी व्यक्त करते हुये विधार्थियो को शुभकामनायें दी है। उल्लेखनीय है कि इस स्कूल के छात्र पूर्व में राज्य स्तरीय मेरिट में भी कब्जा जमा चुके है स्कूल से निकले दर्जनों छात्र भारतीय प्रशासनिक सेवा, मेडिकल एवं इंजीनियरिंग तथा सीए के क्षेत्र में देश के विभिन्न हिस्सों में उल्लेखनीय सेवायें दे रहे है।
इसी प्रकार इसी स्कूल के छात्र राघवेंद्र पालीवाल पुत्र रामचंद्र पालीवाल होपारड़ी ने 90. 33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विधालय का नाम रोशन किया है किया है।
छात्र राघवेंद्र पालीवाल के पिता कृषि कार्य करते है तथा माता पूनम पावीलाल अध्यापिका है।छात्रा हिमानी दीक्षित एवं छात्र राघवेंद्र पालीवाल की सफलता पर विधालय के निदेशक अशोक पालीवाल, शिक्षक माखनलाल जोशी, राकेश व्यास, सत्यनारायण रामावत, विनित शर्मा, इन्द्रसिंह चारण, दिनेश कुमार, विवेक माकड़, अलका, ललित छंगाणी आदि ने खुशी व्यक्त करते हुये विधार्थियो को शुभकामनायें दी है। उल्लेखनीय है कि इस स्कूल के छात्र पूर्व में राज्य स्तरीय मेरिट में भी कब्जा जमा चुके है स्कूल से निकले दर्जनों छात्र भारतीय प्रशासनिक सेवा, मेडिकल एवं इंजीनियरिंग तथा सीए के क्षेत्र में देश के विभिन्न हिस्सों में उल्लेखनीय सेवायें दे रहे है।