Bap New s: (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर स्थित नये न्यायालय भवन परिसर में गुरूवार को अधिवक्ता ललित ज...
Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर स्थित नये न्यायालय भवन परिसर में गुरूवार को अधिवक्ता ललित जोशी के जन्मदिन के अवसर पर पौधरोपण कर सादगी से जन्मदिन मनाया गया।
पौधरोपण करते मजिस्ट्रेट |
कोर्ट परिसर में गुरूवार को 5 पौधे लगायें गये। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फलोदी राकेश गोरा ने कहा कि कोरोना की इस विश्वव्यापी महामारी में पौधों का महत्व बढ़ जाता है । पौधों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। पौधे हमारे को छाया देने के साथ-साथ पर्यावरण में भी शुद्धिकरण का कार्य करते है। ग्लोबल वार्मिंग के चलते पौधे अधिक से अधिक लगाने चाहिये। इस अवसर पर ललित जोशी, लोक अभियोजक अब्दुल मजीद खिलजी, प्रवीण दवे, सुरेंद्र विश्नोई, भूपेंद्र भार्गव, विजय कुमार ओझा, रामचंद्र पुरोहित, ओम प्रकाश शर्मा, रामप्रकाश माली, आरुफ खा, महेंद्र छंगाणी, हरीश छंगाणी, मांगीलाल विश्नोई सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
भाजपा पदाधिकारियों ने किया पौधरोपण
भारतीय जनता पार्टी जोधपुर देहात उत्तर के जिला अध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल छीला के निर्देशानुसार जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में गुरूवार को मोहन छंगाणी नगर स्थित राजपुरोहित छात्रावास फलोदी में पौधरोपण किया गया।
पौधरोपण करते भाजपाई |
इस मौके पर फलोदी भाजपा अध्यक्ष दिलीप शर्मा, ओमसिंह खींचन, कानसिंह कोलू, मदनसिंह कोलू, रावल सिंह राजपुरोहित, हरीश दवे, गोपाल मेघवाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।