Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

स्थगित वेतन जारी करने एवं तीस जुलाई तक अवकाश बढाने की मांग

Bap New s:   ( अशोक कुमार मेघवाल ) राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत जोधपुर के जिला अध्यक्ष नंदराम गुर्जर एवं फलोदी ब्लाॅक के अध्यक्ष प्रेम प्र...

Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत जोधपुर के जिला अध्यक्ष नंदराम गुर्जर एवं फलोदी ब्लाॅक के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश भांबू ने गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा को ज्ञापन भेजकर शिक्षकों का कोविड-19 में माह मार्च-2020 का जो वेतन स्थगित किया गया था, उसे शीघ्र जारी करने की मांग की है। 

उन्होंने बताया कि वर्तमान में बढ़ती मंहगाई को देखते हुये माह जुलाई के वेतन के साथ स्थगित वेतन दिया आवश्यक रूप से दिया जाना चाहिये। इसके साथ सरकार के आदेशानुसार 31 जुलाई तक विद्यार्थियों के लिये विद्यालय को बंद रखा गया है। जो स्वागत योग्य कदम है।  लेकिन विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी 30 जुलाई तक उपस्थिति में राहत दी जानी चाहिये।