Bap New s: (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत मंडला खुर्द में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में ...
Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत
मंडला खुर्द में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरूवार को वरिष्ठ शिक्षक
हुकमीचंद पालीवाल एवं शौकीनराम बेरा के जन्मदिन पर पौधरोपण कर शाला में हरित पाठशाला
सत्र 2020 -2021 का भव्य शुभारंभ किया गया।
पौधे लगाते शिक्षक |
इस सत्र में शाला प्रांगण में एक हरित वाटिका
के साथ 251 पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। शिक्षक हरदेव पालीवाल ने बताया की
पिछले सत्र में 201 पौधे लगाये गये थे, जो शानदार बढ़वार के साथ राजकीय पाठशाला का रूप
निखार रहे है। हरित पाठशाला के शुभारंभ अवसर पर शिक्षक शिवशंकर जायसवाल, शारीरिक शिक्षक
निम्बाराम विश्नोई, अम्बाराम मेघवाल, नरेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, दिनेश प्रजापत
सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।