गौसेवा करते नागरिक Bap New s: (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को लोहावट विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक किस...
गौसेवा करते नागरिक |
Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को लोहावट विधानसभा
क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक किसनाराम विश्नोई के जन्मदिन पर अनोपाराम गोदारा कंस्ट्रक्शन
कंपनी फलोदी के प्रबंध निदेशक एवं युवा समाज सेवी श्याम गोदारा के नेतृत्व में नागौर
रोड गौरव पथ पर निराश्रित एवं बेसहारा गौवंश को गुड एवं हरा चारा खिलाकर विधायक विश्नोई
के दीर्घायु होने की कामना की गई। इस अवसर पर सरपंच पुखराज, पार्षद गोपालसिंह, रमेश
कुमार, प्रेम प्रकाश थानवी, मुकेश सपुनिया सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये समाज सेवी श्याम गोदारा ने कहा कि विधायक विश्नोई
ने अपने डेढ साल के कार्यकाल में लोहावट विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी एवं सर्वागीण
विकास करवाया है। जिसके चलते लोहावट विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सुविधायें मिली है।
विधायक विश्नोई ने किसानों, मजदूरों, गरीबों तथा समाज के प्रत्येक वर्ग की समस्याओं
का समाधान करने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है।