Bap New s: (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर आदर्श नगर क्षेत्र में स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम में पदस्थापित विकास अधिकारी छोट...
Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर आदर्श नगर क्षेत्र में स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम में पदस्थापित विकास अधिकारी छोटूराम मेहरा की सुपुत्री अनामिका मेहरा ने मंगलवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कला वर्ग बारहवीं के परीक्षा परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन करते 93.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार तथा विधालय का नाम रोशन किया है।
अनामिका मेहरा द्वारा 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर उरमूल समिति फलोदी के सीईओ सुरजनराम जयपाल, डाॅ.निरंजन मेहरा, आसुलाल जयपाल, शिक्षक नेता आसुराम परिहार, अशोक कुमार मेघवाल, ओम जयपाल, गंगाराम चौहान, लूणाराम बामणियां, जगदीश जयपाल, एडवोकेट गोरधन जयपाल, डाॅ. मुरलीधर कटारिया, प्रहलादराम पंवार, भैराराम मकवाना, उगमाराम मेघवाल, मनोज कुमार गोगलू, मोहम्मद हैदर खान, हरजीराम परिहार, नरेश कुमार मेघवाल, शिशपाल बौद्धि, बीएल पारस, शिक्षाविद माणकचंद जीनगर, सुनील कुमार, बालाराम चौहान, शांतिदेवी मेहरा, श्रीमती विजया मेहरा, श्रीमती मगादेवी पंवार, श्रीमती गीता मेहरा, एडवोकेट शिवलाल बरवड़, रामचंद्र लेखावत आदि ने खुशी व्यक्त करते हुये अनामिका मेहरा को बधाई दी है।
छात्रा अनामिका मेहरा |
अनामिका मेहरा द्वारा 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर उरमूल समिति फलोदी के सीईओ सुरजनराम जयपाल, डाॅ.निरंजन मेहरा, आसुलाल जयपाल, शिक्षक नेता आसुराम परिहार, अशोक कुमार मेघवाल, ओम जयपाल, गंगाराम चौहान, लूणाराम बामणियां, जगदीश जयपाल, एडवोकेट गोरधन जयपाल, डाॅ. मुरलीधर कटारिया, प्रहलादराम पंवार, भैराराम मकवाना, उगमाराम मेघवाल, मनोज कुमार गोगलू, मोहम्मद हैदर खान, हरजीराम परिहार, नरेश कुमार मेघवाल, शिशपाल बौद्धि, बीएल पारस, शिक्षाविद माणकचंद जीनगर, सुनील कुमार, बालाराम चौहान, शांतिदेवी मेहरा, श्रीमती विजया मेहरा, श्रीमती मगादेवी पंवार, श्रीमती गीता मेहरा, एडवोकेट शिवलाल बरवड़, रामचंद्र लेखावत आदि ने खुशी व्यक्त करते हुये अनामिका मेहरा को बधाई दी है।