Bap New s: बाप ब्लाॅक में होम आइसोलेट कोनोरा संक्रमितों का रविवार को मेडिकल टीम का द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मेडिकल टीम के साथ ब...
संक्रमित मरीज को होटल से घर में लाकर आइसोलेट करने और ग्रामीणों ने किया हंगामा
कस्बे मे नोख रोड पर गेधरों के मौहल्लो में रविवार सुबह ग्रामीणों ने जबरदस्त हंगामा गया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने एक निजी होटल प्रबंधन से मिली भगत कर कोरोना पॉजिटिव मरीज को होटल में रखने के बजाय अचानक गेधरों के माैहल्ले में शिफ्ट कर दिया है। ग्रामीणों द्वारा किए गए हंगामें की सूचना के बाद तहसीलदार हुकमींचद, थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरेाहित तथा बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान वंहा पहुंचे। अधिकारियेां को ग्रामीणों ने बताया कि केरला से आया व्यक्ति 18 जुलाई से होटल में ही रहा रहा था। 22 को जांच कराने के बाद 25 को वह संक्रमित पाया गया। होटल बंद नहीं हो इस पर उसे मौहल्ले में लाकर एक घर में शिफ्ट कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से उनका मोहल्ला भी संक्रमित हो जाएगा। तहसीलदार तंवर ने ग्रामीणों से कहा कि उसने यंहा किराये का मकान ले रखा है। होम हाइसोलेट का वह नियमो का पालना करेगा। उसके आवास के चारो ओर बेरिकेट्स लगा दिए है। ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद भी प्रशासन ने उनकी नहीं सुनी।