Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पालिकाध्यक्ष व्यास ने शिवसर तालाब पर किया पौधरोपण

Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर किले के पीछे स्थित शिवसर तालाब की पाल पर शुक्रवार को  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ...

Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर किले के पीछे स्थित शिवसर तालाब की पाल पर शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास, अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार विश्नोई, कनिष्ठ अभियंता संजय कुमार बोड़ा, दमीचंद पालीवाल, वरिष्ठ पार्षद रमेश थानवी की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया।
पौधे लगाते चैयरमैन
साथ ही पूर्व में लगाये गये पौधों का अवलोकन किया। पौधे की देखभाल तथा रख- रखाव कार्य से अभिभूत होकर पालिकाध्यक्ष व्यास एवं ईओ अनिल विश्नोई ने पौधो की सुरक्षा के लिये जाली लगाने के लिए एक लाख रुपये खर्च करने की घोषणा तथा शिवसर तालाब के क्षतिग्रस्त घाट की मरम्मत का तकमीना तैयार कर शीघ्र कार्य आदेश जारी करने का आश्वासन दिया। इस अवसर वृक्ष मित्र संस्थान फलोदी के संयोजक पार्षद रमेश थानवी, बृजमोहन बोहरा, जगदीश गज्जा,  राजेन्द्र बोहरा, अमित बोहरा, आरके थानवी, आशीष व्यास आदि ने भी पौधरोपण किया।

फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट