Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर किले के पीछे स्थित शिवसर तालाब की पाल पर शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर किले के पीछे स्थित शिवसर तालाब की पाल पर शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास, अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार विश्नोई, कनिष्ठ अभियंता संजय कुमार बोड़ा, दमीचंद पालीवाल, वरिष्ठ पार्षद रमेश थानवी की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया।
पौधे लगाते चैयरमैन |
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट