Bap New s: (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित ऐतिहासिक महत्व के शिवसर तालाब पर मंगलवार को नन्ही वृक्ष मित्र हेजल थानवी न...
Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित ऐतिहासिक महत्व के शिवसर तालाब पर मंगलवार को नन्ही वृक्ष मित्र हेजल थानवी ने अपने छठे
 |
पौधरोपण करती हेजल |
जन्मदिन पर वृक्ष मित्र संस्थान फलोदी द्वारा चलाये जा रहे अभियान हरित फलोदी-स्वस्थ फलोदी के तहत शिवसर पौधरोपण कार्यक्रम खंड द्वितीय में पीपल का पौधा रोपित किया तथा प्रत्येक रविवार एवं अवकाश के दिन शिवसर पर पौधों की देखभाल एवं श्रमदान करने का प्रण लिया। इस अवसर पर वृक्ष मित्र संस्थान फलोदी के सभी सदस्यों ने नन्ही वृक्ष मित्र हेजल को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई देते हुये उन्हे पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण कार्यो के लिये प्रोत्साहित किया एवं उसकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर वृक्ष मित्र रमेश थानवी, दिलीप कुमार व्यास, राजेश बोहरा, राजेंद्र बोहरा, जगदीश गज्जा, जयप्रकाश छंगाणी, साइबरटेक के संचालक सुशील थानवी, डॉ.पंकज थानवी, एकता थानवी, कुंजल थानवी सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।