Bap New s: फलोदी जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहठ ने बताया की बदमाशों की धरपकड़ एवं अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया...
Bap News: फलोदी जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहठ ने बताया की बदमाशों की धरपकड़ एवं अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सभी थानाधिकारियों को सख्त नाकांबदी करने के निर्देश दिये गये। जिस थानाधिकारी जोधपुर डॉ. मनोहर विश्नोई एवं जाब्ता द्वारा की जा रही नाकाबंदी के दौरान एक साथ आयी 10-12 गाडियों में सवार संदिग्ध व्यक्तियों को रुकवाने का प्रयास किया जिस पर बदमाश नाकाबंदी तोड़कर गाड़िया भगाने लगे।
हथियारों से लैस पुलिस टीम ने अपने प्रशिक्षण कौशल के आधार पर घेराबंदी करते 12 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।बदमाशों के 4 वाहन भी जब्त किये गये।
नाकाबंदी तोड़ भाग रहे थे, लेकिन पकड़े गए
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहठ ने बताया शुक्रवार रात्रि में थानाधिकारी जोधपुर द्वारा वर्तमान में कोरोना महामारी के मध्यनजर एवं बदमाशों को दस्तयाब कर संज्ञेय अपराध की रोकथाम हेतु आधुनिक हथियारों एवं बुलेट प्रूफ जैकेट जैसे सुरक्षा उपकरणों से लैस होकर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान एक साथ 10-12 वाहनों में सवार संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों को रूकने के ईशारा करने पर बदमाशों ने नाकाबंदी तोड़कर गाड़ियां भगाने लगे जिस पर हथियारों से लैस पुलिस टीम ने अपने प्रशिक्षण कौशल के आधार पर घेराबंदी करते हुये विक्रम विश्नोई उर्फ विक्की बाना पुत्र भगवानाराम जाति विश्नोई उम्र 29 साल निवासी कृष्णनगर पुलिस थाना भोजासर, अनिल कुमार पुत्र भंवरलाल जाति विश्नोई उम्र 24 साल निवासी मानेवडा पुलिस थाना भोजासर, दिनेश पुत्र शंकरलाल जाति बिश्नोई उम्र 23 साल निवासी लक्ष्मणनगर पुलिस थाना भोजासर, मांगीलाल पुत्र बाबूराम जाति विश्नोई उम्र 34 साल निवासी भीयासर पुलिस थाना भोजासर, सुभाष पुत्र हनुमानाराम जाति विश्नोई उम्र 24 साल निवासी रावतसर पुलिस थाना सेरुना बीकानेर, रामकुमार पुत्र बस्तीराम जाति विश्नोई उम्र 19 साल निवासी खींदासर पुलिस थाना कोलायत, रामेश्वर पुत्र बंशीलाल जाति बिश्नोई उम्र 22 साल निवासी गोडु पुलिस थाना बज्जू बीकानेर, मुकेश पुत्र ओमप्रकाश जाति विश्नोई उम्र 28 साल निवासी सांवतसर हाल राणीसर बास पुलिस थाना सदर बीकानेर, दिनेश कुमार पुत्र गोपीराम जाति विश्नोई उम्र 23 साल निवासी लक्ष्मणनगर पुलिस थाना भोजासर, उम्मेदाराम पुत्र मगाराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी भेल्लु पुलिस थाना कोलायत, प्रकाश पुत्र तुलछाराम जाति जाट उम्र 19 साल निवासी लक्ष्मणनगर पुलिस थाना भोजासर, गणेश पुत्र शंकरलाल जाति विश्नोई उम्र 28 साल निवासी लक्ष्मणनगर पुलिस थाना भोजासर को गिरफ्तार
किया गया है।
जेल से बाहर आए साथी का निकाल रहे थे जुलूस, धरे गए
गिरफ्तार सभी जनों से गहन पूछताछ करने पर बताया कि विक्रम उर्फ विक्की बाना व अनिल विश्नोई की जमानत होकर जेल से बाहर आने पर जुलूस निकाला एंव आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे थे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों के कब्जे से एक फॉरच्युनर, एक गेटवे व दो बोलेरो केम्पर जब्त भी जब्त की है। उक्त बदमाशों पर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने पुलिस दल पर जान लेने की नियत से गाड़िया चढ़ाने के जुर्म में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है।
गिरफ्तार मुलजिमानों से अन्य मुलजिमानों के संबंध पूछताछ की जा रही है। मौके से भागे बदमाशों की गिरफतारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।
कार्यवाही टीमः-
डॉ. मनोहर विश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना भोजासर मय जसाराम सउनि, हैड कानि संग्रामाराम, कांस्टेबल शैतानाराम, भरमलराम, भागीरथ विश्नोई, भागीरथ प्रसाद, भजनाराम दिनेश कुमार व चालक सांवरलाल ने अपनी जान जोखिम में डालकर बदमाशो को गिरफ्तार करने में सराहनीय भूमिका निभाई है। जिन्हे जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट