Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर जोधपुर चौराहे के पास स्थित कृषि उपज मंडी समिति फलोदी का सोमवार को एसडीएम एवं इंसिडेंट कंमाडर आहुजा ने फस...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर जोधपुर चौराहे के पास स्थित कृषि उपज मंडी समिति फलोदी का सोमवार को एसडीएम एवं इंसिडेंट कंमाडर आहुजा ने फसल खरीद के समय औचक निरीक्षण किया तथा चेहरे पर फेस मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग की समुचित पालना नही करने वालो 33 लोगों से 7500 रुपये का जुर्माना वसूला।
इंसिडेंट कंमाडर आहुजा की कार्रवाई शुरू होते ही मंडी परिसर में खलबली मच गई तथा बगैर फेस मास्क लगाये लोग अपना चेहरा छिपाते नजर आये। आहुजा ने मंडी में उपस्थित किसानों, श्रमिकों तथा व्यापारियों से फेस मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करने की अपील की ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचा जा सके। इस दौरान सुरेश बिस्सा तथा अन्य कार्मिकों ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट