Bap New s: राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा फलोदी के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार व्यास ने बुधवार को फलोदी उप जिला कलक्टर एवं इंसिडेंट कंम...
Bap News: राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा फलोदी के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार व्यास ने बुधवार को फलोदी उप जिला कलक्टर एवं इंसिडेंट कंमाडर आहुजा को ज्ञापन देकर कोरोना काल में कार्य करने
वाले शिक्षकों को राजस्थान शिक्षा नियम के अनुसार ग्रीष्मवकाश में कार्य करने वाले शिक्षकों को काम करने के बदले 3 दिन पर 1 पीएल समर्पित अवकाश देने का आग्रह किया है।
अरुण कुमार व्यास |
व्यास ने बताया फलोदी एवं लोहावट में सैकड़ों शिक्षक पिछले दो माह से लगातार आईसोलेशन सेंटर, विभिन्न चैक पोस्टो पर, गेहूं वितरण कार्य तथा सुपरवाईजर का कार्य पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा से कर रहे है।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट